Dhanbad news:शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा को उनके 31वें शहादत दिवस पर दी गई श्रद्धांजलि
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद:वीरता के लिए मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा को उनके 31वें शहादत दिवस पर धनबाद वासियों ने याद किया। रणधीर वर्मा चौक स्थित उनके प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया गया। इस बार संगीतमय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन नही किया गया.
यह भी पढ़े…Dhanbad news:कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने तथा जांच के क्रम में 1842 की जांच में 57 मिले संक्रमित
इस दौरान जिला पुलिस बल ने उन्हें सशस्त्र सलामी दी। मातमी धुन बजाया गए और शस्त्र उल्टा कर दो मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित किए।
शहीद एसपी को सलामी देने वालों में उनकी पत्नी व पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रो. रीता वर्मा,विधायक राज सिन्हा उपायुक्त संदीप सिंह, एसएसपी संजीव कुमार, सिटी एसपी आर रामकुमार, एएसपी मनोज स्वर्गीयारी, एसडीओ आदि मौजूद थे। इससे पूर्व बैंकमोड़ थाना में शहीद वर्मा को सलामी दी गई।
मौके पर मीडिया से बात करते हुए प्रोफेसर रीता वर्मा ने रणधीर वर्मा स्टेडियम एवं पार्क का नाम शहीद के स्थान पर स्वर्गीय रणधीर वर्मा करने पर आपत्ति जताई एवं नगर आयुक्त के प्रति नाराजगी व्यक्त की। वहीं डीसी संदीप सिंह ने कहा कि पूरा मामला संज्ञान में आ गया है तत्काल प्रोटोकॉल का पालन करते हुए करेक्शन करा लिया जाएगा।