Dhanbad news:शताब्दी कोलयरी में असंगठित मजदूरों ने अनिश्चिकालीन समय के लिये परियोजना को किया बन्द
1 min read
NEWSTODAYJ_Baghmara:रोड सेल कोयला लोडिंग,शताब्दी कोलयरी में असंगठित मजदूरों ने अनिश्चिकालीन समय के लिये परियोजना को किया,बन्द प्रबंधन,पुलिस ने एक सप्ताह का लिया समय,आंदोलन किया गया स्थगित
बतादे बाघमारा के बीसीसीएल बरोरा एरिया वन अंतर्गत शताब्दी, मुराईडीह, फुलारीटॉड कोलयरी में लोकल सेल ट्रक लोडिंग का डीओ कोयला बन्द है।जिससे कि असंगठित मजदूर बेरोजगारी की मार झेल रहे है।
यह भी पढ़े…Dhanbad news:भौरा उच्च विधालय को 10+2 का दर्जा दिलाने के लिए एक दिवसीय धरना
लोकल सेल ट्रक लोडिंग कार्य मे सेकड़ो मजदूर काम करते है।जिससे की इन लोगो का घर चलता था।लेकिन लोडिंग कार्य बन्द हो जाने के कारण मजदूर समस्या से जूझ रहे है।हालांकि इसे शुरू करवाने को लेकर कई बार वार्ता आश्वासन मिला लेकिन लोडिंग कार्य शुरू नही किया जा सका। असंगठित मजदूरों ने बरोरा एरिया वन अंतर्गत सभी कोलयरीयो का काम अनिश्चिकालीन समय के लिये बन्द करने की घोषणा के साथ,शताब्दी कोलयरी हाजरी घर के समीप सभा किये।
सभा मे बाघमारा विधायक ढुलू महतो की धर्मपत्नी सावित्री देवी शामिल हुई।सभा मे मजदूरों के पक्ष में शामिल हुई सावित्री देवी ने राज्य सरकार तथा कॉग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो पर जमकर बरसी।उन्होंने कहा कि झारखण्ड सरकार तथा जलेश्वर महतो मजदूर,किसान विरोधी है।
ये लोग मजदूरों का रोजी रोटी छीनने का काम कर रहे है।ऐसे लोग मजदूरों के हित कभी नही सोच सकते।
वही आंदोलन को देख स्थानीय प्रबंधन प्रतिनिधि तथा बरोरा थाना प्रभारी सभा स्थल पहुच मजदूरों को आश्वस्त किया कि एक सप्ताह के अंदर लोकल सेल कोयला लोडिंग कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
वही सावित्री देवी ने प्रबंधन,पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहा कि एक सप्ताह की जगह 10 दिन का समय दिया जाता है।इसके बाद भी लोकल सेल कोयला लोडिंग कार्य चालू नही हुआ तो आंदोलन की जवाबदेही बीसीसीएल प्रबंधन, पुलिस की होगी।