Dhanbad news:विभिन्न गावों में चड़क पूजा आस्था और धूमधाम के साथ मनाया गया
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद,:कहते हैं, आस्था में बड़ी शक्ति होती है। यही आस्था और वही शक्ति नजर आती है चड़क पूजा में। धनबाद, के बागदाहा और मनई टांड समेत विभिन्न गावों में चड़क पूजा आस्था के साथ धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।
शुक्रवार को मनई टांड , शिव मंदिर धाम के अलावा बागदाहा समेत अन्य शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ दिखी ।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : बंगाली कल्याण समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में धनबाद विधायक राज सिन्हा हुए सम्मिलित
कई जगहों पर बांग्ला संक्रांति के अवसर पर कोयलांचल गुप्ता मेला की धूम देखने को मिली जहां सैकड़ों शिव भक्त अपने जीभ और शरीर के अलग-अलग हिस्सों में कील चुभो शिव भक्ति में नाचते झूमते नजर आए और तकरीबन 30-35 फुट की ऊंचाई पर खूंटे से लटककर इस परंपरा का निर्वाह किया। हमारे