Dhanbad news:विधायक राज सिन्हा ने पर्यावरण बचाने के लिए प्लास्टिक थैली इस्तेमाल नहीं करने का किया अपील
1 min read
Dhanbad news:विधायक राज सिन्हा ने पर्यावरण बचाने के लिए प्लास्टिक थैली इस्तेमाल नहीं करने का किया अपील
NEWSTODAYJ_धनबाद : भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधायक राज सिन्हा के नेतृत्व में सोमवार को शहर के प्रमुख बाजारों व फुटपाथ का भ्रमण कर दुकानदारों से प्लास्टिक का थैला इस्तेमाल नहीं करने की अपील की।
यह भी पढ़ें…Dhanbad news:अलकडीहा ओपी प्रभारी का पैसा लेते हुए वीडियो हुआ वायरल, रवींद्र शर्मा ने कहा आरोप गलत
विधायक राज सिन्हा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पर्यावरण को संतुलित करने के लिए कई जगह वृक्षारोपण अभियान के तहत वृक्ष लगा रहे हैं। वही बाजारों में दुकानदारों से प्लास्टिक की थैली नहीं इस्तेमाल करने की अपील भी की जा रही है। विधायक ने बताया कि प्लास्टिक के इस्तेमाल से जगह जगह नालियां जाम हो रहे हैं। वही मवेशी भी प्लास्टिक की थैलियों में फेंके गए वस्तुओं को खाकर दिन प्रतिदिन बीमारी का शिकार हो रहे हैं। इन सब से निजात पाने के लिए विधायक ने बताया कि वह सभी दुकानदारों से मिलकर उन्हें पर्यावरण बचाने के लिए प्लास्टिक थैली के इस्तेमाल से बचने की अपील कर रहे है।