Dhanbad news:विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए डीनोबिली स्कूल में नेचर एवं बर्ड फोटोग्राफी पर कार्यशाला
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद : डिनॉबलि स्कूल धनबाद की नयी पहल के तहत आज इंडियन बर्ड्स फोटोग्राफी सोसाइटी की सहभागिता में विद्यालय में नेचर क्लब पर कार्यक्रम किया गया।
नेचर क्लब कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य जी.टी केनेडी ने स्वागत भाषण एवं पक्षी विशेषज्ञ ए के सहाय का परिचय देते हुए किया देते हुए की, उन्होंने बताया की विद्यालय में नेचर क्लब बनाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के बीच रखा गया है ।
यह भी पढ़े…Dhanbad news:पांचवे दिन स्वतः मिला राजपुरा कोलियरी के बंद खादान में डूबा जमशेद का शव
आयोजन की शुरुआत प्रकृति प्रेमी एवं बर्ड वाचर ए. के .सहाय द्वारा खींची गई पंछियों के स्लाइड शो से किया गया, डिनॉबलि स्कूल विद्यार्थियों में प्रकृति के प्रति जागरूकता एवं पंछियों के प्रति रुचि रखने के लिए नेचर क्लब कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें ए के सहाय ने प्रकृति एवं पक्षी पर प्रकाश डालते हुए किया। श्री सहाय की पुस्तक “इंडियन वाइल्डलाइफ फॉर यूथ” की प्रति बच्चों में निशुल्क वितरण किया गया।