
NEWSTODAYJ_लातेहार:बरवाडीह अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा प्रखंड मुख्यालय के कन्या मध्य विद्यालय परिसर में प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बलाई लाल पत्रा के साथ-साथ शिक्षक लक्ष्मण राम, शिक्षिका शांति देवी, रेजिना क्रिस्टीना लाकड़ा और बीआरसी के अनुसेवक राजेंद्र पाठक सेवानिवृत्त होने पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस समारोह का उद्घाटन मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह के साथ जिला शिक्षा अधीक्षक निर्मला बरेलिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय, प्रभारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जय शंकर राम, सांसद प्रतिनिधि कन्हाई प्रसाद और प्रखंड साक्षरता मिशन समिति की सदस्य संतोषी शेखर के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करने के साथ-साथ मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया।
इस दौरान कस्तूरबा की छात्राओं के द्वारा स्वागत गान पेश करने के साथ-साथ कार्यक्रम स्थल पर मौजूद अतिथियों को आयोजन समिति के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत करने का काम किया गया। विदाई समारोह के दौरान सेवानिवृत्त होने वाले प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बलाई लाल पत्रा को विधायक रामचंद्र सिंह के साथ जिला शिक्षा अधीक्षक के द्वारा शॉल और उपहार के साथ स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करने का काम किया गया इसके साथ-साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी समेत अन्य अतिथियों के द्वारा सेवानिवृत्त हुए शिक्षको संम्मानित करने का काम किया गया।