Dhanbad news:वाहन ओनर्स एसोसिएशन ने सैकड़ों की सैकड़ों की संख्या में बीसीसीएल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए किया अर्द्ध नग्न प्रदर्शन
1 min read
अपनी रोजगार बचाने के ऑनर एसोसिएशन ने कोयला भवन पर किया अर्द्धनग्न प्रदर्शन ।
आज के प्रदर्शन के बाद गूंगी बहरी बीसीसीएल नहीं सुनी तो 6 को करेंगे आत्मदाह : उदय
NEWSTODAYJ_धनबाद: कोयलांचल वाहन ओनर्स एसोसिएशन ने सैकड़ों की संख्या में कोयला भवन पहुंचे एवं बीसीसीएल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अर्द्ध नग्न प्रदर्शन क्या। प्रदर्शनकारियों ने बीसीसीएल के इस ढुलमुल रवैया से काफी नाराज दिखे और अपना रोष व्यक्त करते हुए अर्धनग्न प्रदर्शन किया। साथ ही आंदोलनकारियों ने प्रदर्शन के दौरान बीसीसीएल के मुख्य गेट से अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन बीसीसीएल के कोयला भवन स्थित पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक दिया मुख्य द्वार के अंदर ना प्रवेश करने से पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच कहासुनी भी हुई। साथ ही मांगो को लेकर कहा कि अगर हमारी मांगे किसी से नहीं मानती है तो आने वाले 6 अक्टूबर को हम लोग आत्मदाह करेंगे ।
यह भी पढ़े….Dhanbad news:दुर्गा पूजा व दीपावली में नियमों का पालन करवाने को लेकर रखी गई शांति समिति की बैठक
प्रदर्शन कार्यों की अध्यक्षता कर रहे उदय प्रताप सिंह ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन हमारी बात नहीं सुन रही है उनका कहना है कि बीसीसीएल के अधीन हमारी गाड़ी 2014 से 2019 के बीच लगातार SOR के तहत चली थी यहां तक की कोविड-19 जब पूरा देश विराम पड़ गया था तब भी हमारी गाड़ियां निरंतर काम पर लगी रही उसमें हमारा सिक्योरिटी पांच परसेंट बनता था जो आज तक हमें नहीं मिला है निरंतर टालमटोल किया जा रहा है । और अब बाहरी पार्टियों को बुलाकर उनको टेंडर दिया जा रहा है। यह बहरी और गूंगी बीसीसीएल प्रबंधन को जगाने के लिए 6 अक्टूबर को आत्मदाह का आंदोलन हर हाल में किया जाएगा | और यही नहीं अगर जरूरत पड़ी तो और भी उग्र आंदोलन करने से भी हम लोग पीछे नहीं हटेंगे इसके लिए बीसीसीएल प्रबंधन पूरी तरीके से जिम्मेवार होगी।
मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष उदय शंकर दुबे, अजय प्रकाश पांडेय, संरक्षक प्रवीण चंद्र ठक्कर, सचिव मो ग्यास, सह सचिव सुनील जी पांडेय, सह कोषाध्यक्ष दिलीप यादव, अनिल राय, भीटी सिंह, प्रेम गुप्ता, मुन्ना सिंह, उमेश यादव, विशुनदेव यादव, संजय वर्मा एवं अन्य वाहन मालिक मौजूद थे | बैठक का संचालन आशीष सरकार ने किया|