Dhanbad news:वार्ड नंबर 17 के पूर्व पार्षद हारून कुरैसी का निधन:कुछ दिनों से चल रहे थे बीमार…
1 min read
Dhanbad news:वार्ड नंबर 17 के पूर्व पार्षद हारून कुरैसी का निधन:कुछ दिनों से चल रहे थे बीमार..
NEWSTODAYJ:धनबाद:वार्ड नंबर17 के पूर्व पार्षद हारून कुरैसी शह पार्षद प्रतिनिधि थे आज अचानक उनकी मौत हो गई ,दर्शल कुछ दिनों से हारून कुरैसी बीमार चल रहे थे और नजदीकी डॉक्टर के संपर्क में रह कर अपना इलाज करवा रहे थे, जानकारी के अनुसार उनको बुखार व खासी की समस्या हो रही थी डॉक्टर के ट्रीटमेंट के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था।आज रोजे की अफ्तार के बाद नमाज़ के वक्त ही उनकी तबियत बिगड़ गई और अचानक उनकी मौत हो गई।अपने छेत्र के एक अच्छे और साफ छवि के समाज सेवी के रूप जाने जाते थे हारून कुरैसी वार्ड नंबर 17 के छेत्र में छोटी छोटी हर समस्या का समाधान किया करते थे।
जाने हारून कुरैसी की जीवन से जुड़ी कुछ बाते….
8 वीं तक कि पढ़ाई आजाद नगर से ही किए और पले बड़े भी आज़ाद नगर में ही इस वजह से आस पास के लोगो की जिंदगी के मौहोल
से वाकिफ़ है कैसे एक आदमी की जिंदगी होती है इस बात को खास तौर पर हारून समझते थे।पिता व्यबसाय करते थे और माँ गृहणी थी सुरु से ही घर मे व्यबसाय का मौहल होने से इन्होंने अपने जिंदगी की सुरुआत भुली झारखंड मोड़ में ही एक दूकान चलाते थे,लेकिन जन सेवा की भावना इनकी मन मे हमेशा से रही। मुफ्त में लोगो के लिए जो होता ओ हमेशा करते रहे चाहे किसी भी तरह की समस्या हो हारून से जो बनता था लोगों के लिए करते थे।