DHANBAD:वाट्सअप पर धनबाद डीसी की फ़ोटो लगा कर लोगों को मैसेज करने वाले वक्ती का नाम आया सामने,इस नंबर को पुलिस कर रही है ट्रेस (72494 02773)
1 min read
Views:371
DHANBAD NEWS,वाट्सअप पर धनबाद डीसी की फ़ोटो लगा कर लोगों को मैसेज करने वाले वक्ती का नाम आया सामने:इस नंबर को पुलिस कर रही है ट्रेस (72494 02773)
NEWSTODAYJ,Dhanbad: व्हाट्स एप पर उपायुक्त का फोटो लगाकर ठगी की कोशिश करने वाले पर साइबर थाना में मामला दर्ज हो गया है. शनिवार, 23 अप्रैल को प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा अज्ञात पर मामला दर्ज करवाया गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार की लिखित शिकायत पर आईटी एक्ट और आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है.
इस नंबर को पुलिस कर रही है ट्रेस (72494 02773)
वहीँ प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार के द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि उपायुक्त संदीप कुमार की तस्वीर 72494 02773 नंबर से बने वाट्सएप पर लगाई गई है. यह साइबर अपराधी अधिकारियों और अन्य लोगों को उपहार, कूपन, गिफ्ट इत्यादि प्राप्त होने का फर्जी संदेश भेज रहा है. शिकायत के बाद साइबर थाना में कांड संख्या 2314 के तहत
आईटी एक्ट की धारा 66 B, 66C तथा आईपीसी की धारा 419, 420, 511 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामला दर्ज होने के बाद साइबर पुलिस 72494 02773 को ट्रेस करने में लग गई है. इस नंबर पर फोन करने पर अविनाश पोद्दार का नाम दिख रहा है.
उपायुक्त संदीप कुमार ने शनिवार, 22 अप्रैल को मीडिया को बताया था कि 7249 402773 से बने व्हाट्स एप पर उनका फोटो लगा कर उपहार, कूपन, गिफ्ट इत्यादि मिलने का संदेश भेजा जा रहा है.को ये बिल्कुल गलत है किसी की भी तस्वीर लगा कर गलत तरीके से वाट्सअप फेसबुक चलना कानूनी अपराध है जिसके तहत ऐसे लोगो पर कानूनी करवाई निश्चित है।