Dhanbad news:लखीमपुर की घटना पर धनबाद झामुमो ने निकाला कैंडलमार्च
1 min read
NEWSTODAYJ_Dhanbad:युपी मे हुये किसानों के साथ बरबर्ता के खिलाफ आज धनबाद झामुमो ने रंधीर वर्मा चौक पर कैंडल मार्च निकाला कर युपी सरकार और प्रधानमंत्री के खिलाफ जम कर नारे बाजी की साथ ही घटना मे सम्मलित आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और मारे गये किसानों के परिजनों को मुआवजा देने की बात की
यह भी पढ़े…Dhanbad news:जिला स्तरीय जन्म एवं मृत्यु निबंधन संबंध विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया
।वही जिला अध्यक्ष रमेश टुड्डु ने कहा की केन्द्र सरकार संवेदन्हीन हो चुकी है ।साल भर से किसानों द्वारा धरना दिया जा रहा है पर उन्की मांगो पर कोई भी बिचार नहीं किया जा रहा है ।लखीमपुर की घटना निन्दनीय है सरकार के जो भी पदाधिकारी इसमे संलिप्त है उन पर हत्या का मुकदमा होना चाहिए