Dhanbad news:रोटरी क्लब जरूरतमंदों तक पहुँचा रहा शुद्ध सात्विक भोजन….
1 min read
Dhanbad news:रोटरी क्लब जरूरतमंदों तक पहुँचा रहा शुद्ध सात्विक भोजन….
NEWSTODAYJ_Dhanbad news : रोटरी क्लब ऑफ धनबाद सेंट्रल के द्वारा संचालित खुद के रामाश्रम किचन (ओल्ड एज होम) मे शुद्ध सात्विक भोजन *” थाली “* तैयार कर रोजाना जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुँचाने का कार्यक्रम चल रहा है। इसके तहत आज चौथे दिन का वितरण जीवन विक्लांग स्कूल बस्ताकोला एवम् सदर अस्पताल धनबाद मे संपन्न हुआ।
रोटरी क्लब के अमेश सिंह ने बताया की इस जिस प्रकार पोलियो को दूर करने मे रोटरी इंटेर नेशनल ने अहम भुमिका निभाई थी उसी प्रकार कोरोना महमारी को दूर करने मे अपनी भुमिका निभाई रही हैं।
रोटरी क्लब ऑफ धनबाद सेंट्रल के सदस्य अप्रैल एवम् मई मे जब कोरोना का आत्यधिक प्रकोप था तब ज़रुरत मंद लोगो तक ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कराने मे अहम भुमिका निभाई।