Dhanbad news:रोटरी क्लब ऑफ धनबाद सेंट्रल द्वारा संचालित किचन से जरूरतमंदों तक पहुंच रहा शुद्ध सात्विक भोजन…..
1 min read
Dhanbad news:रोटरी क्लब ऑफ धनबाद सेंट्रल द्वारा संचालित किचन से जरूरतमंदों तक पहुंच रहा शुद्ध सात्विक भोजन…..
NEWSTODAYJ_Dhanbad news_रोटरी क्लब ऑफ धनबाद सेंट्रल के द्वारा संचालित खुद के रामाश्रम किचन (ओल्ड एज होम) मे शुद्ध सात्विक भोजन थाली ” तैयार कर रोजाना जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुँचाने का कार्यक्रम चल रहा है।
रोटरी क्लब के अमरेश सिंह ने बताया की आज छठे दिन रतनपुर पंचायत के जीरामुड़ी गाँव, गोविंदपूर जहाँ 100 थाली एवम् कतरास मे लगभग 150 थाली फलो सहित वितरण हुआ.
आज के कार्यक्रम मे गोविन्दपूर पुलिस का सराहनीय सहयोग रहा और ज़रुरत मन्दों को ऊचित समय पर भोजन उपलब्ध हो पाया।
आज के कार्यक्रम मे नितेश बूबना , अभिषेक अगरवाल , नितिन कोठारी , सुशांत कुमार , शैलेंद्र नरूला मौजद थे ।