Dhanbad news:रेलवे ट्रेक के पास मिला एक व्यक्ति का कटा शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
1 min read
NEWSTODAYJ_DHANBAD :रेलवे ट्रेक के पास एक व्यक्ति का कटा शव मिलने से सुरूँगा खड़ाम टोला में मचा हड़कंप, मौके पर पहुँची पुलिस
धनबाद जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रेक के पास रविवार को एक व्यक्ति का कटा हुआ शव मिलने से सुरूँगा खड़ाम टोला में हड़कंप मच गया है।
हलाकि सूचना मिलते ही मौके पर बलियापुर पुलिस पहुच कर शव की पहचान विष्णु टुडु के रूप में कीहै।
यह भी पढ़े..Dhanbad news:चापानल पर पानी भरने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, कई लोग हुए घायल..
बताया जा रहा है कि मृतक सुरूँगा मांझी टोला बस्ती का रहने वाला है। फ़िलहाल बलियापुर थाना की पुलिस और जीआरपी पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर जाँच में जुट गई है,शव पोल संख्या पी 9/12 के पास बरामद हुई है। हलाकि हत्या हुआ है या आत्महत्या पुलिस जांच में जुटी है। प्रथम दृष्टि में हत्या की आशंका जताई जा रही है। संदिग्ध अवस्था मे शव मिलने के कारण पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच करने में जुटी है।