
NEWSTODAYJ_Dhanbad:– पिछले कई महीनों से रूट परमिट नहीं मिलने से नाराज सैकड़ों की संख्या में ऑटो चालक धनबाद जिला उपायुक्त से मुलाकात कर परमिट देने को लेकर गुहार लागये है। ऑटो नहीं चलाने के कारण कई ऑटो चालक आज भुखमरी के कगार पक़र पहुंच गए हैं। और अगर जल्द ही परमिट नहीं दिए गए तो फिर ऑटो चालक सड़क पर उतरने को लेकर बाध्य हो जाएंगे।
दरसल धनबाद में ट्रैफिक समस्या को दूर करने के लिए जिला प्रशासन ने ऑटो की संख्या को निर्धारित करते हुवे परपिट जारी करने का आदेश जिला परिवहन विभाग को दिया है । परिवहन विभाग ने 2600 ऑटो चलाने के लिए परमिट जारी करना है । पर पेपर जमा लेने के बाद भी अभी तक कई चालक को परमिट नहीं मिला है।