DHANBAD NEWS,राह चलते महिला से चेन की छिनतई,पुलिस चोरी छिनतई जैसे मामले पर रोक लगाने पर फेल…
1 min read
DHANBAD NEWS,राह चलते महिला से चेन की छिनतई,पुलिस चोरी छिनतई जैसे मामले पर रोक लगाने पर फेल…
NEWSTODAYJ,भुली।श्रमिक नगरी भूली में इन दिनों चोर लुटेरों की बल्ले बल्ले है कारन सिर्फ और सिर्फ पुलिस की लापरवाही कभी किसी के बंद घर को निशाना बनाया जाता है तो कभी राह चलते महिला के साथ छिनतई की जाती है।
और भूली पुलिस लगातार इन सारे मामले पर चादर डाल कर बस थाने में अपना ड्यूटी दिखाते है क्या यही पुलिस का काम करने का अंदाज है,
भुली क्षेत्र में चोर उच्चके चोरी छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे और पुलिस मामला को दबाने में पस्त है।बुधवार को भुली बी ब्लॉक की रहने वाली मीना देवी के साथ उच्चको ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया। मिना देवी हटिया से अपने घर जा रही थी। बी ब्लॉक मुखिया जी कॉलोनी के पास पहुंची तो एक बाइक पर दो युवक नजदीक आये और गले से मंगलसूत्र झपट कर भाग निकले।
मिना देवी से मंगलसूत्र छीनने वाले दो युवकों नही पहचान सकी दोनो शातिर ने मास्क लगाए हुए था और बाइक चलाने वाला हेलमेट पहने हुए था।भुली क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना व छिनतई की घटना से लोग दहशत में हैं और भुली पुलिस मामला को दबाने में पस्त है। अधिकांश मामलों में भुली पुलिस शिकायत तक दर्ज नही करती
देखा जाए तो अब तक भूली एक महीने में दर्जनों चोरियां हो चुकी है पर एक भी चोरी को पुलिस नही सलटा सकी है,