Dhanbad news:राजीव गाँधी के पुण्यतिथि के अवसर पर ,कॉग्रेस नेता राशिद रजा ने,पुलिस वालो को मास्क जूस पानी दे किया सम्मनित
1 min read
Dhanbad news:राजीव गाँधी के पुण्यतिथि के अवसर पर ,कॉग्रेस नेता राशिद रजा ने,पुलिस वालो को मास्क जूस पानी दे किया सम्मनित…
NEWSTODAYJ:धनबाद:राजीव गाँधी के पुण्यतिथि के अवसर पर कॉग्रेस नेता राशिद रजा अंसार अपने सहयोगियों के साथ आज धनबाद के सड़को पर इस कोरोना के संकट में दिन रात लोगो के बीच रहने वाले पुलिस वालों के बीच मास्क जूस पानी एवं केक दे कर हौसला बढ़ाया।
एवं मीडिया कर्मियों को भी जूस पिला कर हौशला बढ़ाया गया।
वहीँ मीडिया से बताया के आज कॉग्रेस के जाने माने नेता स्वर्गीय राजीव गाँधी के पुण्यतिथि के मौके पर आज से हर कोरोना योद्धा को हर दिन मास्क जूस पानी की व्यवस्था करना हमारा लछ्य होगा। इस कोरोना संकट में बिना अपने परवाह किए लोगो के सेवा में दिन रात लगे रहते है वैसे लोगो को दिल से सलाम है