Dhanbad news:यादव महासभा की बैठक,निजी अस्पतालों की मनमानी के विरुद्ध प्रशासन से जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की…
1 min read
Dhanbad news:यादव महासभा की बैठक,निजी अस्पतालों की मनमानी के विरुद्ध प्रशासन से जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की…
NEWSTODAYJ_धनबादः यादव महासभा ने गांधी सेवा सदन धनबाद में बुधवार को बैठक की ।जिसकी अध्यक्षता जिला यादव महासभा के अध्यक्ष लालमणि सिंह यादव ने की।
मीडिया को संबोधित कर उन्होंने बताया कि यादव महासभा के सदस्य कारू यादव की बहन कतरास नावाडीह के निजी अस्पताल में इलाज करा रहे थे।
विगत 21 तारीख को तड़के इलाजरत कारू यादव व उनके परिजनों के साथ अस्पताल के स्टाफ द्वारा मारपीट कि गई।
उनकी बहन अस्थमा से गंभीर रूप से पीड़ित थी। परिजनों द्वारा बार- बार डाक्टर को बुलाने की बात कही जा रही थी पर अस्पताल के कर्मचारियों टालमटोल कर रहे थे और खुद डॉक्टर को बुलाने को कह रहे थे कारू यादव ने कहा अस्पताल का खर्चा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा था और बहन और पिता के अस्वस्थ होने से काफी चिंतित और परेशान थे।
गोप एकता मंच के जिला महामंत्री राजकिशोर गोप ने इस मामले को लेकर प्रशासन से जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की। यादव महासभा के सदस्यों ने सभा में निजी अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के विरुद्ध रोष व्यक्त किया एवं कड़ी आपत्ति जताई।