Dhanbad news:मेयर प्रत्याशी कुमार अंकेश राज मुख्य अतिथि के रूप में झरिया कोलफील्ड बचाओ समिति के कार्यक्रम में पहुंचे,झरिया बचाने के लिए एकत्रित होने के लिए अपील की
1 min read
NEWSTODAYJ_Dhanbad:मेयर प्रत्याशी कुमार अंकेश राज उर्फ़ पप्पु साह ने आज मुख्य अतिथि के रूप में झरिया कोलफील्ड बचाओ समिति के कार्यक्रम में पहुंचे और लोगों से झरिया बचाने के लिए एकत्रित होने के लिए अपील की और उन्होंने कहा कि झरिया को हर संभव से बैंक मोड़ के रेट से 4 गुना मुआवजा देकर झरिया को किसी अच्छे जगह पर बसाना चाहिए ना कि बेलगड़िया में बी.सी.सी.एल. द्वारा बिल्डिंग बनाया गया है जो जर्जर है और बड़े भूकंप आने पर कभी भी धराशाई हो सकता है।
जानमाल को खतरे में डालकर झरिया वासियों को खतरे में डालना चाहता है और उजाड़ कर झरिया वालों का रोजी-रोटी छिनना चाहता है अगर झरिया को बचाना है तो उचित मुआवजा देकर के किसी अच्छी जगह में बसाना होगा जहा झरिया का चौमुखी विकास हो सके।
ऐसा बी.सी.सी.एल. नहीं करता है तो मैं झरिया वासियों को लेकर के आंदोलन भी करूंगा परंतु झरिया को जाने नहीं दूंगा ऐसा बी.सी.सी.एल. करने का सोचे भी ना।
आंदोलन में जरिया वासी सहित गोपाल अग्रवाल, अनूप शाह, रंजीत गुप्ता, मनोज साव, शिव बालक पासवान, विनोद कुमार साह, राम किशोर पासवान, सुनील कुमार पासवान आदि करीब सैकड़ों लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे।