Dhanbad news,मेयर प्रत्याशी अंकेश राज उर्फ पप्पू ने किया दुहाटाँड़ में आम सभा,नगर निगम के द्वारा वसूले जा रहे कई तरह के शुल्क का किए विरोध…
1 min read
Dhanbad news,मेयर प्रत्याशी अंकेश राज उर्फ पप्पू ने किया दुहाटाँड़ में आम सभा,नगर निगम के द्वारा वसूले जा रहे कई तरह के शुल्क का किए विरोध…
NEWSTODAYJ,धनबाद, नगर निगम के मेयर प्रत्याशी अंकेश राज पूर्व पार्षद वार्ड संख्या 27 के द्वारा आज धनबाद के दुहाटाँड़ स्थित कॉलोनी में एक आम सभा का आयोजन में शामिल हुए। जिसमें कॉलोनी के लगभग सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।
वहीँ सभा को संबोधित करते हुए मेयर प्रत्याशी अंकेश राज उर्फ पप्पू ने लोगों का ध्यान कई बिंदुओं पर आकर्षित कराया जिसमें नगर निगम के द्वारा वसूले जा रहे हैं कई तरह के शुल्क का विरोध किया।
इसके साथ ही निगम क्षेत्र में होने वाले गंदगी , नाली , सड़क , तालाबों का सौंदर्यीकरण से लेकर कई अन्य समस्याओं पर चर्चा हुई जिसमें उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया है कि आने वाले निगम चुनाव में अगर यह जीत जाते हैं तो इस तरीके के आने वाले परेशानियों से आम लोगों को काफी हद तक राहत दिलाने का काम करेंगे
इसके साथ ही वहां उपस्थित जनता ने पूर्व में चंद्रशेखर अग्रवाल पर काफी नाराज दिखे, उन्होंने अपनी उम्मीदों को सभा के दौरान अंकेश राज उर्फ पप्पू से बातें की। साथ ही वहाँ राह रहे आम आवाम ने अनिकेश राज उर्फ पप्पू को आने वाले चुनाव में भरोसा दिलाया है कि
अगले मेयर आप ही होंगे। साथी सभा के मुख्य अतिथि अंकेश राज ने भी वहां रह रहे आम जनता को यह भरोसा दिलाया है की वह उनके उम्मीदों पर बिल्कुल खरा उतरेंगे।