
DHANBAD NEWS,माइंस में फसे लापाता कोयला मजदूर को ढूढ़ने,एनडीआरएफ व एक्स नैवी कि टीम रेस्क्यू माइंस में उतरी…
NEWSTODAYJ:निरसा:- ईसीएल मुगमा एरिया के खुदिया कोलयरी के अंडर ग्राउंड माइंस में पानी भर जाने से दो कोयला मजदूर अब भी लापता है। कल अहले सुबह यह घटना घटी जब माइंस के अंदर वाटर ब्लास्ट के साथ तेज़ी से माइंस में पानी भर गया। कल सुबह से ही लापता मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू किया जा रहा है। लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल सकी है। अब एनडीआरएफ और एक्स नैवी कि स्पेशल रेस्क्यू टीम माइंस के अंदर गईं है।जिससे उम्मीद कि जा रही है कि जल्द ही लापता दोनों मजदूरों को रेस्क्यू कर लिया जाएगा। खुद डीजीएमएस यानी डायरेक्टर जेनरल ऑफ माइंस सेफ्टी के डीजी माइंस के अंदर रेस्क्यू टीम के साथ गए हैं। ईसीएल मुगमा के जीएम बी सी सिंह ने बताया कि जल्द ही दोनों लापता मजदूरों को रेस्क्यू कर लिया जाएगा।