Dhanbad news:महावीर नगर भुदा की रहने वाली कोमल पटेल,खुदखुशी से पहले बनाई थी वीडियो, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल….
1 min read
Dhanbad news:महावीर नगर भुदा की रहने वाली कोमल पटेल,खुदखुशी से पहले बनाई थी वीडियो, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल….
NEWSTODAYJ:dhanbad news:धनबाद’जिले के धनसार थाना क्षेत्र के महावीर नगर भूदा में बुधवार को रेलवे कर्मी की पत्नी 21 वर्षीय कोमल पटेल का शव उसके घर के कमरे में पंखे से झूलता हुआ बरामद हुआ था। मृतक कोमल ने आत्महत्या करने से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर फाँसी से झूल गई थी।वही गुरुवार को पूरे धनबाद कोयलांचल में चर्चा का विशेष बना हुआ है मृतक कोमल रो रो कर बोल रही है कि एम सॉरी में सुसाइड करने जा रही हु।
गलती किये हम ससुराल आ कर सॉरी पापा हम आपका बात नही सुने हमको लगा कि हमारा पति सुधर गया है पर फिर से हमारे साथ मारपीट करना शुरु कर दिया था मरने से पहले मै अपने पापा से कहना चाहती हु की मेरा बेटा का ख्याल रखिए गा अपना ही बेटा समझयेगा।मृतक के पिता उमेश प्रसाद ने कोमल के पति आलोक कुमार प्रसाद, उनकी मां, बहन और बहनोई के खिलाफ दहेज के लिए कोमल की हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद आलोक पूरे परिवार के साथ फरार है।