Dhanbad news:महाप्रबंधक की सेवानिवृति पर ईसीआरकेयू द्वारा विदाई सह सम्मान कार्यक्रम…
1 min read
Dhanbad news:महाप्रबंधक की सेवानिवृति पर ईसीआरकेयू द्वारा विदाई सह सम्मान कार्यक्रम…
>>>ईसीआरकेयू के सहयोग के बिना मेरे कार्य अधूरे रह जाते – महाप्रबंधक
NEWSTODAYJ_धनबाद:ईसीआरकेयू द्वारा हाजीपुर मुख्यालय सभागार में मंगलवार को पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी के लिए विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया श्री त्रिवेदी जून माह में सेवानिवृत्त हो रहे हैं । कार्यक्रम का संचालन प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी (औद्योगिक संबंध ) एस सी श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी जे के पी सिंह सहित अन्य उच्च अधिकारी शामिल रहे । ईसीआरकेयू की ओर से महामंत्री एस एन श्रीवास्तव तथा अध्यक्ष डी के पांडेय ने टीम का प्रतिनिधित्व किया । महाप्रबंधक को शॉल ओढ़ाकर तथा उपहार स्वरूप डिजिटल हनुमान गाथा पुस्तक देकर यूनियन पदाधिकारियों ने सम्मानित किया
इस अवसर पर अपने संबोधन में ईसीआरकेयू के अध्यक्ष डी के पांडेय ने कहा कि महाप्रबंधक ने यूनियन के आग्रह पर कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं और वर्षों से लंबित पड़ी समस्याओं का समाधान किया है । कार्य स्थल पर दुर्घटना में शहीद हुए कर्मचारियों के शरीर को ताबूत में सम्मान के साथ उनके परिवार जनों को सौंपना और तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करना,गुड़पा गझंडी सेक्शन में नाथगंज बसकटवा में रेलकर्मियों के आवागमन की सुगमता के लिए ट्रेन ठहराव, ओबरा में सालों से जर्जर पड़ी सड़क का जीर्णोद्धार, शक्तिनगर, कृष्णशिला, बरवाडीह, बरकाकाना,चंद्रपुरा, गोमो, पाथरडीह, कोडरमा आदि में पेयजलापूर्ति की बाधाओं को दूर करना, रनिंग रूम को वातानुकूलित करना, सुदूरवर्ती क्षेत्रों में पदस्थापित किये गए रेलकर्मियों को अपने पुराने स्टेशन पर रेल आवास रोके रखने की अनुमति देना, कर्मचारियों को उनकी सर्विस पुस्तिका अपडेट कर दिखाने के लिए कर्मचारी दर्शन शिविर का आयोजन करना, समस्त रेलवे गेट पर पेयजल के लिए आर ओ वाटर सिस्टम का वितरण करना, एक हजार से अधिक सेवानिवृत्त कर्मचारियों का वर्षों से रूके हुए विभिन्न राशियों का भुगतान करना, कार्यालय कार्यों को नई तकनीकों से युक्त करते हुए ई-औफिस सिस्टम प्रारंभ करना, कोरोना से प्रभावित कर्मचारियों के लिए विभिन्न मंडलीय अस्पतालों में ऑक्सीजन तथा वेंटिलेटर उपलब्ध कराना,
कोरोना काल में रेलकर्मियों के लिए स्टाफ स्पेशल ट्रेन संचालन करना,विभिन्न कैडर के मर्जर को स्वीकृति देकर संबंधित कर्मचारियों को पदोन्नति के अवसर प्रदान करना, रेलवे बोर्ड द्वारा डीजल शेड को समाप्त करने के आदेश पर सरपलस होने वाले कर्मचारियों को उसी जगह समायोजित करने के लिए डीजल शेड को विद्युत शेड में परिवर्तित करने का निर्णय लेना, धनबाद के कोल कमर्शियल क्लर्कों को छठे वेतन आयोग की अनुशंसा का लाभ देना आदि महत्वपूर्ण निर्णयों से अधिसंख्य रेलकर्मी लाभान्वित हुए ।
यह भी पढ़ें…Dhanbad news:टाटा स्टील झरिया डिवीजन ने प्रदान किए 111 जंबो ऑक्सिजन सिलेंडर
ईसीआरकेयू के केन्द्रीय कोषाध्यक्ष सह एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा ने अपने वक्तव्य में अपनी बात रखते हुए कहा कि महाप्रबंधक महोदय द्वारा महिलाओं को सम्मानित करने के लिए ईसीआरकेयू के तत्वावधान में विशेष सेमिनार आयोजित किए गए । दुर्घटनाओं को रोकने के लिए और संरक्षित रेल परिचालन पर कार्य के दौरान सजगता दिखाने वाले कर्मचारियों को पुरुस्कृत व सम्मानित करने की प्रक्रिया शुरू करने से रेलकर्मियों में कार्य के प्रति हौसला बढ़ा है। सुदूर और संसाधन विहीन क्षेत्रों में कार्य करने वाले रेलकर्मियों के मन मस्तिष्क को स्वस्थ रखने के लिए पतरातू में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन महत्वपूर्ण कदम रहा जिससे रेलप्रशासन और अधिकारियों के समक्ष रेलकर्मियों के मन की झिझक समाप्त हुई । महाप्रबंधक ने विभिन्न अवसरों पर अपनी उदार प्रवृत्ति से रेलकर्मियों के विभिन्न समस्याओं का त्वरित समाधान कर उनका दिल जीत लिया है । इस जोन के कर्मचारियों को सदा ही इनकी कमी महसूस होगी ।
महाप्रबंधक त्रिवेदी ने अपने विचार वयक्त करते हुए कहा कि ईसीआरकेयू के सहयोग के बिना मेरे कार्य अधूरे रह जाते । यूनियन के प्रतिनिधि रेलकर्मियों के साथ रहते हैं और उन्हें अपने साथियों के समस्याओं की जानकारी रहती है । मैंने उनके द्वारा रखी गई समस्याओं के समाधान के प्रयास किये हैं । जोन के सभी कर्मचारी काफी परिश्रमी और समर्पित हैं । यूनियन और कर्मचारियों के सहयोग के बिना जोन को नंबर एक का दर्जा दिलाना संभव नहीं होता .इस समारोह में संगठन के केंद्रीय कोषाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश शर्मा द्वारा लिखित उनका काव्य संग्रह “प्रतीक्षा का स्वर” का विमोचन महाप्रबंधक द्वारा किया गया।
इस समारोह में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की ओर से महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव, अध्यक्ष डी के पांडेय, केन्द्रीय कोषाध्यक्ष ओ पी शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष एस एस डी मिश्रा, मनीष कुमार, मिथिलेश कुमार, केदार प्रसाद, बी बी पासवान, के के मिश्रा, संजय मंडल, चंद्र शेखर सिंह, पी के मिश्रा , बिंदु कुमार, मनोज कुमार पांडेय, बीरेंद्र यादव आदि उपस्थित हुए ।
उपरोक्त जानकारी ए के दा और एन के खवास ने संयुक्त रूप से देते हुए इस विदाई सह सम्मान समारोह आयोजन के लिए तमाम केंद्रीय पदाधिकारी को धन्यवाद दिये।