Dhanbad news:महंगाई एवं पेट्रोल डीजल की बढ़ रही कीमतों के विरुद्ध आरजेडी का एक दिवसीय धरना….
1 min read
Dhanbad news:महंगाई एवं पेट्रोल डीजल की बढ़ रही कीमतों के विरुद्ध आरजेडी का एक दिवसीय धरना….
NEWSTODAYJ_धनबाद : पेट्रोल डीजल और रसोई गैस मैं लगातार हो रही वृद्धि को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के बैनर तले आज धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना देते हुए आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र के मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की धरना को संबोधित करते हुए आरजेडी के जिला अध्यक्ष तारकेश्वर यादव ने कहा कि पेट्रोल डीजल रसोई गैस में लगातार हो रही वृद्धि के कारण जनता त्रस्त है वही केंद्र की मोदी सरकार मस्त है महंगाई के कारण लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।
आज पेट्रोल डीजल कई राज्यों में 100 से ऊपर पहुंच चुका है ऐसे में खाने पीने की चीजें काफी महंगी हो गई है महंगी होने के कारण लोगों का घर का बजट पूरी तरह से बिगड़ चुका है ऐसे में सरकार को जल्द से जल्द महंगाई पर काबू करने की जरूरत है।