Dhanbad news:महंगाई,पेट्रोलियम पदार्थों, गैस सिलेंडर, बेहताशा मूल्य वृद्धि को लेकर किया प्रदर्शन,दिया धरना
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद:देश मे पेट्रोलियम पदार्थों,गैस सिलिंडर के कीमत तथा महंगाई के विरोध में धनबाद रणधीर वर्मा को चौक में अनोखे तरीके से अपना विरोध प्रदर्शन किया।महंगाई मुक्त भारत बैनर तले कॉग्रेस नेता कार्यकर्ता धरना स्थल में थाली,घण्टी बजाकर महंगाई के खिलाफ विरोध धरना दिया।धरना स्थल पर बाइको को रख पूजा कर अपनी नराजगी जताई।वही महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर आक्रोश व्यक्त दिया।
यह भी पढ़े….Dhanbad news:रिएडमिशन फीस से नाराज अभिभावकों ने DAV स्कूल मुख्यद्वार पर किया आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन
धरना में जिला अध्यक्ष विजेंद्र सिंह,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो सहित महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष, कार्यकर्ता शामिल हुए।
प्रदेश कॉग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने सभी वायदों को भूल चुके है।महंगाई, भ्र्ष्टाचार ले खिलाफ बोलते थे।जनता महंगाई कम करने के वायदों को लेकर अपना वोट दी थी।
लेकिन आज पेट्रोल 100 पार, गैस सिलेंडर एक हजार के पार हो गया है।महंगाई से गरीब लोगों की थाली से अनाज गायब हो गया है।प्रधानमंत्री जी 2014 वाला दिन वापस दे रहे।।