Dhanbad news:भौरा वासी के पानी, बिजली की समस्या को लेकर भाजपा नेत्री पहुंची जीएम के पास,समस्याओं के समाधान हेतु की वार्ता
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद मंगलवार को झरिया भौरा के बीसीसीएल एरिया 11 में काई दिनों से भौरा वासी पानी, बिजली की समस्या को लेकर जूझ रहे थे , इसको लेकर भाजपा नेत्री रागिनी सिंह को कई बार शिकायत भी किया गया, आज जनता मजदूर संघ और भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले झरिया के बीजेपी नेत्री रागिनी सिंह और कार्यकर्ताओं ने मिलकर जीएम से घंटों वार्ता की।
यह भी पढ़े…Dhanbad news:काटा घर में असंगठित मजदूरों तथा कॉग्रेस समर्थकों में तनाव की स्थिति उतपन्न
घंटों वार्ता के बाद मीडिया से रागिनी सिंह ने कहा की सभी मुद्दे पर जीएम से वार्ता सफलतापूर्वक हो गई है हम लोगों को आश्वासन दिया गया है कि 10 दिन के अंदर सभी समस्या को दुरुस्त कर लिया जाएगा, इधर बीसीसीएल जीएम एस एस दास ने भी मीडिया से कहा कि 7 से 10 दिन के अंदर इन सारी समस्याओं का समाधान कर लिया जाएगा