Dhanbad news:भुली रेलवे ट्रेक पर क्षत विक्षत अवस्था में मिले शव का हुआ शिनाख्त,भूली सी ब्लॉक का रहने वाला था मृतक बिक्रम कुमार…
1 min read
Dhanbad news:भुली रेलवे ट्रेक पर क्षत विक्षत अवस्था में मिले शव का हुआ शिनाख्त,भूली सी ब्लॉक का रहने वाला था मृतक बिक्रम कुमार…
NEWSTODAYJ:भुली,बीते दिन बुधवार की अहले सुबह भूली हॉल्ट के पास रेलवे ट्रैक के आप लाइन पर जिस युवक का शव मिला पाया गया था।
वह भूली सी ब्लॉक का रहने वाला बिक्रम कुमार था। परिजनों के अनुसार वह मानसिक रूप से विछिप्त था। परिजनों ने बताया की वह बुधवार की अहले सुबह ही घर से निकला था। काफी देर बाद जब घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन कहीं पता नहीं चला सका था।
गुरुवार की सुबह परिजनों को रेलवे ट्रैक पर अज्ञात शव मिलने की जानकारी हुई। परिजनों ने पता किया तो वह शव बिक्रम का ही था।