Dhanbad news:भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा की जिला कमेटी बिजली समस्या को लेकर पहुंची महाप्रबंधक कार्यालय,गांधीगिरी करते हुए गुलाब फूल भेंट किया
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद : भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा की जिला कमेटी ने शुक्रवार को झारखंड बिजली वितरण निगम निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचकर बदहाल बिजली व्यवस्था के मुद्दे पर गांधीगिरी करते हुए गुलाब फूल भेंट किया।
मौके पर भाजपा ओबीसी के नेता रमेश राही ने बताया कि वर्तमान हेमंत सरकार के शासनकाल में कोयलांचल की बिजली व्यवस्था बद से बदतर हो गई है।
यह भी पढ़े….Dhanbad news:मेडिकल रिप्रजेंटेटिव के कर्मचारी हड़ताल पर,अनोखे तरीके से किया प्रदर्शन
ऐसे में बिजली विभाग के आला अधिकारी भी आराम की मुद्रा में दिख रहे हैं। जबकि जनता बदहाल है। वहीं उन्होंने कहा कि जब उपभोक्ता बिजली बिल का भुगतान कर रहा है तो फिर बदहाल बिजली व्यवस्था क्यों? ऐसे में भाजपा ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ता तथा नेताओं ने मिश्री भवन स्थित कार्यालय पहुंचकर।महाप्रबंधक को गुलाब फूल देते हुए गांधीगिरी दिखाइ।