Dhanbad news:भाजमो नेता रमेश पांडेय और गोविंदपुर थाना प्रभारी के बीच गहराता विवाद,लोगो ने एक स्वर में रमेश पांडे मुर्दाबाद के नारे लगाए…
1 min read
Dhanbad news:भाजमो नेता रमेश पांडेय और गोविंदपुर थाना प्रभारी के बीच गहराता विवाद,लोगो ने एक स्वर में रमेश पांडे मुर्दाबाद के नारे लगाए…
NEWSTODAYJ_धनबाद:-गोबिंदपुर थाना प्रभारी और भारतीय जनतंत्र मोर्चा के महासचिव रमेश पांडे के बीच छिड़ा विवाद थमने को नाम नही ले रहा है आज गोबिंदपुर के गहरा मोड़ के पास देवली,मुर्गाबानी,खरकाबाद,गोविंदपुर,गहरा, के लोगो ने एक स्वर में रमेश पांडे मुर्दाबाद के नारे लगाए,एवं पुतला दहन किया।
लोगो ने कहा कि रमेश पांडेय थाना प्रभारी और ग्रमीणों पर जो आरोप लगा रहे है वो पूरी तरह बे बुनियाद है गोबिंदपुर में जब से थाना प्रभारी आए है तब से हर तरह के अवैध धंधों पर अंकुश लग गई है हम सभी ग्रमीण ये मांग करते है कि जिले के एस एस पी खुद जाँच करें ताकि दूध का दूध पानी का पानी हो,और ऐसे लोगो को चिन्हित कर करवाई करे।