Dhanbad news:भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने धनबाद जिले को तीन एंबुलेंस मुहैया कराई,ताकि इस कोरोना काल मे मरीजों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना ना पड़े…
1 min read
Dhanbad news:भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने धनबाद जिले को तीन एंबुलेंस मुहैया कराई,ताकि इस कोरोना काल मे मरीजों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना ना पड़े…
NEWSTODAYJ:धनबाद : वैश्विक महामारी कोरोना काल मे हर कोई अपने स्तर से लोगों की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं।वही कोयलांचल धनबाद में भाजपा नेत्री तथा पूर्व विधायक संजीव सिंह की पत्नी व सिंह मेंशन की बहू रागिनी सिंह ने जिले को तीन एंबुलेंस मुहैया कराया है। जिससे कि जिले में कहीं भी जरूरतमंदों को लाने ले जाने की सुविधा मिल सके।मौके पर एंबुलेंस को हरी झंडी दिखा कर रवाना करते हुए नेत्री रागिनी सिंह ने बताया कि सिंह मेंशन का दायित्व बनता है कि वह इस मुश्किल घड़ी में कोयलांचल के लोगों की मदद करें। ऐसे में ऑक्सीजन और तमाम संसाधनों से परिपूर्ण तीन एंबुलेंस को उन्होंने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया है।
जिसमें दो एंबुलेंस झरिया भाजपा कार्यालय के समक्ष मौजूद रहेगी। वहीं एक एंबुलेंस धनबाद के सिंह मेंशन के समीप उपलब्ध रहेगी।
ऐसे में जरूरतमंद भाजपा के किसी भी सक्षम पदाधिकारी को फोन कर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह पूरी व्यवस्था और सुविधा निशुल्क रहेगी। इसमें जरूरतमंदों को किसी प्रकार का भुगतान नहीं करना होगा। जबकि जिले के कई और क्षेत्रों के लिए वह प्रयासरत हैं कि उन्हें इस आपदा के समय में मदद पहुंचाया जा सके।