Dhanbad News:भागा रेलवे के जमीन पर अवैध सड़क निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों का विरोध प्रदर्शन….
1 min read
Dhanbad News:भागा रेलवे के जमीन पर अवैध सड़क निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों का विरोध प्रदर्शन….
NEWSTODAYJ_झरिया: आद्रा डिवीज़न अंतर्गत भागा रेलवे के जमीन पर अवैध सड़क निर्माण को लेकर जोड़ापोखर एक नंबर के स्थानीय लोगो ने विरोध प्रदर्शन किया ।
स्थानीय लोगो ने आरोप लगाया कि कुछ माह पूर्व उक्त रेलवे के जमीन पर रेलवे के आइडब्लू अधिकारी द्वारा अवैध इमामबाड़ा के बाउंड्रीवाल के निर्माण कार्य को रुकवाकर तोड़ दिया गया था फिर उस जमीन पर विधायक फंड से तीन लाख दस हजार के प्रकलत राशि द्वारा कैसे पीसीसी सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है जहाँ एक तरफ पाथरडीह में अवैध कब्जाधारी पर रेलवे द्वारा बुलडोजर चलाया जा रहा है वही जोड़ापोखर एक नंबर कैसे विधायक निधि द्वारा सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है ।
आने वाले समय में रेलवे कभी भी अतिक्रमण के नाम पर बुलडोजर चलाकर सड़क को तोड़ दिया जाएगा जिससे आम जनता का पैसा बर्बाद हो जाएगा।स्थानीय लोगो ने रेलवे के आद्रा डीआरएम से पीसीसी सड़क निर्माण कार्य रुकवाने का मांग किया । प्रदर्शन करनेवाले में मिठू खान,असगर अंसारी,तनवीर आलम,हेरी सिंह,राज अंसारी,गोपाल भुईया,अमित सिंह, असीम अंसारी आदि लोग शामिल थे ।
जब इस मामले में रेलवे भागा आइडब्लू अधिकारी से दूरभाष से संपर्क करना चाहा तो कई बार फोन की घंटी बजती रही परन्तु कोई जवाब नही मिला ।