Dhanbad news:बढ़ते कोरोना को देखते हुए अब सब्जी की दुकाने 12 बजे तक ही रहेंगी खुली :एस डी एम ने बाज़ारों का लिया जायजा…
1 min read
Dhanbad news:बढ़ते कोरोना को देखते हुए अब सब्जी की दुकाने 12 बजे तक ही रहेंगी खुली :एस डी एम ने बाज़ारों का लिया जायजा…
NEWSTODAYJ:धनबाद:झरिया:जिला मे लगातार कोरोना संक्रमित मरीजो के इजाफा को देखते हुए जिला प्रसासन रेस हो गई है । धनबाद एस डी एम , सिन्द्री एसडीपीओ , झरिया थाना प्रभारी दल बल समेत झरिया में फ्लैग मार्च निकाल लोगो को जागरूक किया साथ ही ऐसे लोगो को चेतावनी भी दी।
यहाँ देखे वीडियो।
जो बिन काम के ही घर से अनावश्यक रूप के बाहर निकल रहे उनके विरुद्ध कारवाई की जाएगी ।
साथ ही एस डी एम ने झरिया मे सब्जी विक्रेताओं के लिए भी आदेश जारी करते हुए कहा के खबर मिल रही थी कि झरिया मे सब्जी विक्रेताओं द्वारा काफी लापरवाही बरती जा रही थी जिसको देखते हुए अब दुपहर 12 बजे तक ही दुकान खुलेगी एव जो लोग सरकार द्वारा गाइडलाइंस का पालन नही करेंगे उनके खिलाफ प्रसासनिक कारवाई की जाएगी ।