Dhanbad news:ब्यूटी पार्लर संचालिका ने पारिवारिक विवाद को लेकर अपने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद:धनसार थाना अंतर्गत गांधी रोड हल्दी पट्टी मे ब्यूटी पार्लर संचालिका निशा शर्मा ने पारिवारिक विवाद को लेकर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । सूचना पाकर धनसार पुलिस घटनास्थल पहुँच शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया।
इस घटना के बाद पुरा परिवार मर्माहत है। पति नवल शर्मा का कहना है कि वह शुक्रवार की देर रात पूरा परिवार खाना खाकर अलग अलग कमरे मे सोने चला गया।निशा अपने पति,पुत्र आयुष शर्मा और पुत्री किंजल शर्मा के साथ सोने चला गया।इधर सभी को निंद आ गई।
तभी वह दूसरे घर मे सोने चला चली गई। जब पुत्र आयुष दूसरे कमरे मे जाकर देखा कि वह दुपट्टा के सहारे पंखा मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुत्र का कहना है कि वह इन दिनों काफी तनाव मे रह रही थी। इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि पति – पत्नी एक दूसरे पर शक करते थे। जिसके चलते हमेशा घर में झगड़ा होता था। हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।