Dhanbad news:बैंक मोड़ उर्मिला टावर में आग लगने से दुकानदारो में अफरा तफरी का माहौल…
1 min read
Dhanbad news:बैंक मोड़ उर्मिला टावर में आग लगने से दुकानदारो में अफरा तफरी का माहौल…
NEWSTODAYJ,धनबाद : शहर के हृदय स्थली बैंक मोड़ के शॉपिंग कंपलेक्स उर्मिला टावर में शुक्रवार को आग की खबर ने बैंक मोड़ इलाके में दहशत पैदा कर दिया।लोगों में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। इसी दौरान दुकानदारों के अथक प्रयास से आग को बुझाया गया। बताया जाता है कि बैंक मोड़ के उर्मिला टावर मार्केटिंग कंपलेक्स में सीढ़ी के समीप कचरे का ढेर जमा था। जिसमें थर्मोकोल, बोतलें और कुछ अन्य सामग्रियां मौजूद थी। शुक्रवार की दोपहर लोगों ने उस कचरे के ढेर में आग लगा देखा तो ऑफर तफरी मच गई। बाद में किसी तरह आग पर काबू पाया गया। लोगों ने बताया कि सीढ़ी के समीप अक्सर मार्केट के लोग कचरा फेंक देते थे।
यहाँ देखे वीडियो।
यह भी पढ़े।
DHANBAD NEWS,कुलपति अंजनी श्रीवास्तव मामले को लेकर एनएसयूआई के छात्रों पर कार्रवाई के खिलाफ प्रेस वार्ता का आयोजन…
उसी कचरे में किसी वजह से आग पकड़ लिया। जो धीरे-धीरे भीषण रूप लेने लगी थी। इसी दौरान दुकानदारों ने आग देखकर उस पर अपने स्तर से काबू पाया और आग बुझा लिया। हालांकि इस अगलगी से कोई नुकसान होने की सूचना नहीं है। परंतु दुकानदारों में दहशत जरूर दिखा।