Dhanbad news:बैंक मोड़,बिरसा मुंडा चौक हुआ छतिग्रस्त,9 जून को होनी है पुण्यतिथि,कॉग्रेस नेता राशिद रजा ने जिला प्रशासन से की मांग जल्द हो सौनदिकरण…
1 min read
Dhanbad news:बैंक मोड़,बिरसा मुंडा चौक हुआ छतिग्रस्त,9 जून को होनी है पुण्यतिथि,कॉग्रेस नेता राशिद रजा ने जिला प्रशासन से की मांग जल्द हो सौनदिकरण…
NEWSTODAYJ,धनबाद:जिले के बैंक मोड़ के करीब बिरसा मुंडा चौक के चबूतरे को छत्रिग्रस्त देखा गया धनबाद जिले के सबसे हृदय अस्तल बैंक मोड़ इलाके में हमेशा लोगो की आवा जाहि रहती है,फिर भी आज अचानक जब लोगो ने बिरसा मुंडा चबूतरे को टूटा देखा तो लोग फ़ोटो लेकर सोशसल मीडिया पर वायरल करने लगे।बतादे बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि 9 जून को ही होनी है,
कॉग्रेस नेता राशिद रजा द्वारा अपने फेसबबुक अकाउंट पर अपलोड की गई तसवीर।
वहीँ जब कॉग्रेस नेता राशिद रजा अंसारी की नज़र पड़ी तो उन्होंने अपनी फेसबुक पर वीडियो पोस्ट के दौरान कहा है बहुत ही निदनीय घटना है,उन्होंने धनबाद उपायुक्त एवं नगर निगम आयुक्त से निवेदन कर मांग किए है कि जल्द से जल्द इसे ठीक किया जाए ताकि समय पर लोग बिरशा मुंडा की प्रतिमा पर पुण्यतिथि मना सके।