Dhanbad news:बैंक ऑफ इंडिया भूलन बरारी शाखा में लगी आग,लाख की संपत्ति जल कर स्वाहा
1 min read
NEWSTODAYJ _Dhanbad : बैंक ऑफ इंडिया भूलन बरारी शाखा में सॉर्ट सर्किट से शुक्रवार 25 मार्च को 10.30 बजे आग लगने से एक लाख की संपत्ति जल कर स्वाहा हो गई. बैंक खोलते ही शाखा प्रबंधक की आग पर नजर पड़ी. उन्होंने फोन कर फायर बिग्रेड को सूचना दी. जोरापोखर पुलिस भी दल बल के साथ पहुंच गई. एक घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया गया.
यह भी पढ़े….Dhanbad news:स्पेशल सेल क्राइम ब्रांच ने दो युवकों को पकड़ा,साइबर ठगी का है आरोप
आग से वातानुकूलित सिस्टम, एलसीडी जल कर खाक हो गए. बैंक प्रबंधक विवेक कुमार गुप्ता ने ग्राहकों को भागा शाखा में अपना काम करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि बैंक में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है, जिससे वातानुकूलित सिस्टम, एलसीडी की क्षति हुई है. प्रबंधक ने बताया कि अगले चार दिनों तक बैंक बंद रहेगा. बैंक बंद होने की खबर से ग्राहकों में मायूसी है.