Dhanbad news:बैंक ऑफ इंडिया एटीएम में देर रात एक पागल की हरकत ने लोगो को कर दिया कन्फयूज,देखे वीडियो
1 min read
Dhanbad news:बैंक ऑफ इंडिया एटीएम में देर रात एक पागल की हरकत ने लोगो को कर दिया कन्फयूज,देखे वीडियो
NEWSTODAYJ:धनबाद : धनसार थाना क्षेत्र के चांदमारी रोड में स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया ब्रांच के बाहर बैंक ऑफ इंडिया एटीएम में देर रात एक पागल घुसकर पूरे एटीएम बैंक में कचरा और सामान को इधर-उधर किया।
यहाँ देखे वीडियो।
वही स्थानीय लोग जब सुबह जब अपने दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि एक पागल जो आसपास की कचरा को एकत्रित कर एटीएम कैंपस के अंदर पूरी गंदगी फैला दिया और उसके अंदर बैठा हुआ है। जिससे स्थानीय लोग की आशंका हो रही थी कहीं एटीएम की तो लूट नहीं हुई है। लेकिन मौके पर स्थानीय थाना की पुलिस गश्ती पहुंच कर एटीएम की तहकीकात किया जिसमें किसी प्रकार की कोई लूट की घटना नहीं है वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि
एक पागल था जो एटीएम कैंपस के अंदर सामान को क्षत-विक्षत कर दिया तथा गंदगी फैला कर बैठे हुए थे इसी की आशंका में लोग एटीएम केंपस मशीन के बाहर एकत्रित भीड़ हो गया और तरह-तरह के चर्चा करने लगे जिससे पुलिस पहुंचकर पागल को एटीएम कैंपस से निकाल कर बाहर भगा दिया
तथा एटीएम मशीन को फिलहाल के लिए शटर गिराकर बंद कर दिया। वहीं दूसरी ओर बैंक ऑफ इंडिया के किसी भी अधिकारी से संपर्क नहीं हो सका इसलिए नुकसान की आशंका व्यक्त नहीं किया जा रहा है