Dhanbad news:बीसीसीएल के सी एम डी सिमरन दत्ता पहुंचे बीसीसीएल मुख्यालय कोयलाभवन ,कंपनी के वर्तमान स्थिति पर दी प्रतिक्रिया
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद:बीसीसीएल के सी एम डी सिमरन दत्ता शुक्रवार को बीसीसीएल मुख्यालय कोयलाभवन में अपने निदेशक मंडलों के अधिकारियों के साथ कंपनी के वर्तमान इस्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए मीडिया से रु बरु होते हुए प्रेस वार्ता को संबोधित किया।
अपने संबोधन में सी एम डी सिमरन दत्ता ने कहा वित्तीय वर्ष 2021-22 में कोल उत्पादन लक्ष्य जो 30.0 निर्धारित उस पर कंपनी ने उछाल मारते हुए कुल 30.5 का उत्पादन हासिल किया,वही कंपनी को डिस्पेच में जहाँ 32.0 का लक्ष्य था वहाँ डिस्पेच बी सी सी एल का इस वर्ष 32.0 से बढ़ कर 32.3 हुआ।
बी सी सी एल के सी एम डी सिमरन दत्ता ने मीडिया को दिए हुए जानकारी में बताया कि इस वर्ष बी सी सी एल जो अपने लक्ष्य 32 मिलियन टन को क्रोस किया हैं उसमें उनके अधिकारियों ,मजदूरों ,यूनियन नेताओं सहित मीडिया का एक विशेष योगदान रहा।
यह भी पढ़े…Dhanbad news:एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के आगे लगे अवैध फुटपाथ दुकानों को नगर निगम ने हटाया
सी एम डी श्री दत्ता ने कहा कि अगर बी सी सी एल को टारगेट प्राप्त नही होता तो बी सी सी एल नही बचता, जब तक बी सी सी एल का अस्तित्व है धनबाद हैं। सी एम डी श्री दत्ता ने कहा कि सेंट्रल हॉस्पिटल में जल्द नया मसीन ,नए तकनीक सुविधा मिलेगी ,जिसके लिए उनकी टीम जल्द सेंट्रल हॉस्पिटल का दौरा करेगा।
मीडिया को दिये जानकारी के माध्यम से बी सी सी एल के सी एम डी सिमरन दत्ता ने सी एस आर के तहत विभिन्न विकास कार्यों में इस साल धनबाद के जगजीवननगर में पेप्स बच्चियों(12-13 सालों) की निःषुल्क शिक्षा की वेवस्था देने का घोषणा किया,सी एम डी श्री दत्ता ने कहा कि ये शिक्षा की सुविधा चुनींदा 20 पहले छात्रों को दी जाएगी।
वहीं निदेशक कार्मिक मलिका अर्जुन ने कहा धनबाद के मीडिया को अनुरोध करतें हुआ कहा कि बी सी सी एल के पॉजिटिव खबरों पर भी ज्यादा से ज्यादा फ़ोकस करें ताकि धनबाद का छवि देश विदेश में एक अलग तरीका हो जिससे धनबाद कोयलांचल में बड़ा से बड़ा निजी कंपनी आ कर स्थापित हो और यहाँ रोजगार का साधन बढ़े।