Dhanbad news:बीबीएमकेयू पीजी डिपार्टमेंट ऑफ बेंगोली की ओर से पीएचडी विद्यार्थियों द्वारा वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन जमा….
1 min read
Dhanbad news:बीबीएमकेयू पीजी डिपार्टमेंट ऑफ बेंगोली की ओर से पीएचडी विद्यार्थियों द्वारा वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन जमा….
NEWSTODAYJ_धनबाद: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद में बुधवार को पीजी डिपार्टमेंट ऑफ बेंगोली की ओर से पीएचडी विद्यार्थियों द्वारा वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन रिपोर्ट जमा किया गया। जिसमें बांग्ला में डॉक्टरेड करने के लिए पश्चिम बंगाल से कुल 12 विद्यार्थीयों ने साल भर में किए गए रिसर्च को जमा किया। जिसमें कोलकाता, हुगली,आसनसोल, मेदनीपुर, बांकुड़ा, 24 परगना, पुरुलिया के छात्र – छात्राओ ने भाग लिया।
यह भी पढ़े….Dhanbad news:यादव महासभा की बैठक,निजी अस्पतालों की मनमानी के विरुद्ध प्रशासन से जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की
पीजी डिपार्टमेंट ऑफ बेंगोली के विभागाध्यक्ष डॉ जय गोपाल मंडल ने कहा कि बांग्ला साहित्य मे पीएचडी करने वाले विद्यार्थियों ने 1 साल में किए गए रिपोर्ट को जमा किया ।
उक्त सेमिनार में विश्वविद्यालय- डीन ह्यूमैनिटी डॉ सीमा सिन्हा , यूनिवर्सिटी के डी.एस.डब्ल्यू डॉक्टर देबजानी विश्वास, फिजिक्स एचओडी डॉक्टर के. बंदोपाध्याय, हिंदी के विभागाध्यक्ष डॉ मुकुंद रविदास,इंग्लिश के HOD डॉ के.एम.सिन्हा , बांग्ला के पूर्व विभाग अध्यक्ष डॉ शर्मिला बनर्जी ,डॉक्टर कौशिक दास गुप्ता ,डॉक्टर मानस आचार्य , संस्कृत के HOD एस पी चौबे चौबे , सिंदरी कॉलेज के डॉक्टर शर्मिष्ठा आचार्य उपस्थित थे।