Dhanbad News:बीजेपी विधायक ढुलु महतो व शेख़ गुड्डू के समर्थकों के बीच खुनी संघर्ष,10 राउंड चली गोली
1 min read
तारगा मौजा मे बीजेपी विधायक ढुलु महतो व शेख़ गुड्डू के समर्थकों के बीच खुनी संघर्ष,10 राउंड चली गोली,दो गम्भीर रूप से घायल,एक खोखा बरामद
NEWSTODAYJ_बाघमारा के महुदा थाना अंतर्गत तारगा पंचायत के तारगा मे महुदा डी.ए.वी से कतरास को जोड़ने वाले सिक्स लाइन सड़क मे ज़मीन विवाद मे तारगा ग्रामीणों व शेख़ गुड्डू के समर्थकों के बीच डंडे-लाठी से मारपीट की घटना हुआ।
जँहा दोनों तरफ से 10 राऊंड गोली चली, जिसमें तारगा के दो व्यक्ति गंभीर चोटे आई हैं।मौके पर महूदा पुलिस पहुच दोनों पक्ष को समझा कर स्थिति को नियंत्रण करने का प्रयास किया गया।वंही मौके से एक खोखा मिला है|
सूत्रों के अनुसार बाघमारा विधायक ढुलु महतो एवं कांग्रेस नेता शेख़ गुड्डू के बीच खुनी संघर्ष का खेल खेला गया, जहाँ मासूम व भोले-भाले लोगों का इसका खामियाजा भुगतान पड़ा, वही प्रशासन मुख्य दर्शक बने बैठे थे|