Dhanbad news:बिना मास्क के घूम रहे लोगों को बनाया गया मुर्गा:और मेंढक चाल चलने की दी गई सजा…
1 min read
Dhanbad news:बिना मास्क के घूम रहे लोगों को बनाया गया मुर्गा:और मेंढक चाल चलने की दी गई सजा…
यहाँ देखे वीडियो।
NEWSTODAYJ:Dhanbad news:- वैश्विक महामारी कोरोना जो दिनों दिन विकराल रूप धारण करता जा रहा है और कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए एवं उससे बचने के लिए झारखण्ड के सीएम हेमंत सोरेन ने कुछ छूट के साथ लॉकडाउन ‘स्वास्थ्य सप्ताह’ के रूप में लागू किया है । जिसका लगातार झरिया में लोग उल्लंघन कर रहे हैं और बिना मास्क के आराम से झरिया बाजार में भ्रमण करते दिख रहे हैं, ऐसे लोगों को पकड़कर उड़नदस्ता के द्वारा आज झरिया बाजार में मुर्गा बना कर सड़क पर चलवाया गया । आज बिना मास्क के पकड़े गए लोगों ने यह कहा कि आज के बाद जब तक कोरोना है बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलूंगा । जिसके बाद उड़नदस्ता के टीम के द्वारा समझाकर उन्हें छोड़ दिया गया । आपको बता दें के बिना मास्क पहने घूमने वाले लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा मास्क अप कैंपेन चलाया जा रहा है । जिसमें बिना मास्क पहने लोगों को एक बस में बिठा कर गोविंदपुर जैप 3 ले जाया जा रहा है।
उन्हें लगभग 2 घंटे तक कोरोना से बचाव के तरीके बताए जा रहे हैं एवं जागरूक किया जा रहा है । लेकिन, रोजाना इस अभियान के चलने के बावजूद झरिया में लोग मानने को तैयार नहीं है और वह बिना मास्क के ही झरिया में घूम रहे हैं ।
यह भी पढ़े।
राज्य:कुंभ में अंतिम शाही स्नान को लेकर प्रशासन की तैयारी पूरी