Dhanbad news:बिटीए कार्यालय में रखे सारे दस्तावेज कागजात आग के हवाले कर दिए गए
1 min read
NEWSTODAYJ_भुली स्थित भारत कोकिंग कोल लिमिडेट कोल लिमिटेड के भूली टाउनशिप एडमिनिस्ट्रेशन (बिटीए) कार्यालय से एक बड़ी खबर सामने आ रही है
बिटीए कार्यालय में रखे सारे दस्तावेज कागजात आग के हवाले कर दिया गया है सारे कागजात आग में जल कर राख हो गया है।
यह भी पढ़े….Dhanbad news:आमजनों के लिए खोल दिया गया बैंक मोड़ ओवरब्रिज,लोड टेस्टिंग में हुआ पास
कागजात जले नही है बल्कि जलाने की बात सामने आ रही है
दरअसल बिटीए के पीएम तेजविंदर सिंह अहले सुबह सात बजे बिटीए कार्यालय पहुँचे थे और गार्ड व अपने अन्य दो कर्मचारियों को आदेश देते हुए रिकॉर्ड रूम में रखे सारे कागजात निकालने को कहा उसके बाद सारे कागजात को आग के हवाले कर दिया गया।
कागजात जलने के बाद नाराज बिटीए कर्मी मुख्य द्वार पर धरना पर बैठ गए एवम जाँच की मांग करने लगे।