Dhanbad news:बाइक बेचने वाले को चुना लगा गए शातिर,ट्रायल के बहाने बाइक ले भागे शातिर…..
1 min read
Dhanbad news:बाइक बेचने वाले को चुना लगा गए शातिर,ट्रायल के बहाने बाइक ले भागे शातिर…..
NEWSTODAYJ_धनबाद जिले के झरिया के काफी व्यस्त भीड़ भाड़ वाले इलाका कहे जाने वाले बस्ताकोला इलाके में एक पुरानी बाइक बेचने वाले को चुना लगा गया शातिर,दरअसल मामला है झरिया बस्ताकोला का जहाँ एक बाइक बिक्रेता को दो व्यक्ति एक दूसरे भाई बता कर बाइक दिखाने की बात कही फिर शातिर को एक बाइक हौंडा साइन पंसन आया उसके बाद बाइक को ट्रायल करने की बात कहने पर बाइक ट्रायल के लिए दिया गया।
जिसके बाद बाइक वापस लेकर व्यक्ति नही आया
वहीँ दूसरे व्यक्ति से जब पूछा गया तो व्यक्ति ने कहा के मै एक टोटो चालक हु मैने उस व्यक्ति को भाड़ा पर यहाँ लेकर आया था।मै उसे नही जानता हूं।फिलहाल पकड़े गए व्यक्ति को पुलिस अपने साथ थाना ले गई है और आगे की करवाई में जुट गई है।
वहीँ बाइक बिक्रेता सुरेंद्र कुमार ने बताया के बाइक खरीदने के बहाने हमे बेवकूफ बनाया गया है।हमने अपने स्तर से बाइक की बहुत खोज बिन की पर कहीं कुछ पता नही चल सका है।इसकी सिकायत हमने फ़ोन पर थाना को दी है।