Dhanbad news:बरशो से बन्द खदान के मुहाने से भारी मात्रा में गेस रिसाव,क्षेत्र में भय का माहौल
1 min read
NEWSTODAYJ_झरिया:- सुदामडीह ए एस पी कोलियरी अन्तर्गत नीचे मोहलबनी में शुक्रवार को अहले सुबह बरशो से बन्द खदान के मुहाने से एक बार फिर भारी मात्रा में गेस रिसाव होने से आसपास रहने वाले लोगो में दहस्त फैल गई है स्थानीय लोगों ने प्रबन्धन से तत्काल उक्त मुहाने को भरने की अपील कि है
यह भी पढ़े… Dhanbad news:चोरों ने छत का करकट काटकर लगभग 40 हजार की चोरी की
वहीं स्थानीय लोगो ने बताया की आज शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे हल्की सी गड़गडाहट के साथ उक्त स्थान पर जमीन धंस गई करीब 5 – 7 फीट व्यास का दायरा है और उस स्थान से भारी मात्रा में सफेद और काला धुन्या निकलने लगी जो आसपास फैल रही है, लोगों ने बताया की उक्त स्थान से पहले भी गेस रिसाव हो चुका है तब प्रबन्धन ने उक्त स्थान को मिट्टी और बालू से भराई करा दिया था अब करीब पांच छह साल बाद भी यहां से गेस रिसाव शुरू हो गया है, हमलोग काफी भयभीत है।
वही उक्त स्थल के आसपास दर्जनों आवास के अलावा पास में ही गुरुद्वारा और एक प्राईवेट स्कूल भी है।