Dhanbad news:बम के धमाकों से लोगों के बीच दहशत का माहौल,पुलिस ने दो बम का सुतरी छिलका किया बरामद
1 min read
NEWSTODAYJ_झरिया:बम के धमाकों से लोगों के बीच दहशत का माहौल बतादे झरिया भौरा चार नम्बर ठाकुर पट्टी में बम फेके जाने से वहाँ रह रहे पाँच छः घरो के लोगो में दहशत का माहौल ब्यापत है मौके पर भौरा पुलिस ने दो बम का सुतरी छिलका बरामद किया। पुलिस ने आउटसोर्सिंग के एक बोलेरो गाड़ी को रोककर आउटसोर्सिंग सुपरवाईजर से पूछताछ कर रही हैं ।
यह भी पढ़े…..Dhanbad news:पूर्व सांसद वैशाली लवली आनंद एवं शिवहर विधायक का भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने किया जोरदार स्वागत
घटना को लेकर वहाँ रह रहे लोगों ने बताया कि हमलोगों को जबर्दस्ती डरा धमकाकर यहाँ से हटाना चाह रही हैं लेकिन हमलोगो को प्रबंधन न सही से मुआवजा दे रही हैं ना रहने को घर यहाँ सैकड़ो घर थे सबको बिस्थापन कर मोहलबनी में बसाया गया और किसी किसी को बीसीसीएल के खाली पड़े आवास दिया गया पर कुछ घरो के रहते प्रबंधन को ब्लास्टिंग कर कोयला निकालने में दिक्कत हो रही हैं।इसलिए हमलोगों को डराया जा रहा है ताकि यहां से लोग भाग जाए वही इस घटना से लोगों के मन में भय का माहौल व्याप्त है और आउटसोर्सिंग के प्रति नाराजगी भी है ।मौके पर भौरा पुलिस छानबीन कर रही हैं।