Dhanbad news:बढ़ते पेट्रोलियम पदार्थ की कीमत एवम महंगाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता बैलगाड़ी के साथ उतरे सड़क पर, मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला एवम नारेबाजी की…
1 min read
Dhanbad news:बढ़ते पेट्रोलियम पदार्थ की कीमत एवम महंगाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता बैलगाड़ी के साथ उतरे सड़क पर, मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला एवम नारेबाजी की…
NEWSTODAYJ_Dhanbad news:पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों और महंगाई पर लगाम लगाने की मांग को लेकर आज धनबाद जिला युवा कांग्रेस कुमार गौरव के नेतृत्व में सड़कों पर बेल गाड़ी लेकर निकले और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
पेट्रोलियम सहित खाद्य पदार्थों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जब पहले गद्दी पर नहीं बैठी थी तो पेट्रोल डीजल के बढ़ती कीमतों को लेकर कहा था कि पेट्रोल के दाम बढ़ने से सभी सामानों के दाम बढ़ जाते हैं लेकिन आज मोदी गद्दी पर आसीन हैं
पेट्रोल डीजल के दामों की वृद्धि पर रोक क्यों नहीं लगाते हैं एक तो आम आदमी कोरोना की कहर से लाचार है ऊपर से केंद्र सरकार के द्वारा बढ़ती महंगाई के खिलाफ त्राहिमाम कर रही है
कुमार गौरव ने कहा कि बढ़ती खाद्य पदार्थों और बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से आम आदमी बिल्कुल लाचार हो गया है मध्यम वर्गीय किसानों के लिए भी यह महंगाई कमर तोड़ कर रख दी है जिससे कि आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों से देश की आम जनता गहरे संकट में है पेट्रोल-डीजल100 के पार कर गई है रसोई गैस की भी कीमत में उछाल हो रही है
अब कांग्रेस पार्टी इन मुद्दों को लेकर चुप नहीं बैठेगी आने वाले दिनों में पेट्रोल पंप से सड़कों पर जोरदार आंदोलन किया जाएगा क्योंकि कांग्रेस पार्टी लोगों की आवाज उठाने में सबसे आगे रहती है मौके पर पूर्व मंत्री मन्नान मलिक जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह शमशेर आलम मनोज सिंह राजेश्वर यादव कुमार अभिरव सीताराना कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे।