DHANBAD NEWS:फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने की छापेमारी ,परिजनों ने लगाया पुलिस पर अभद्र व्यवहार का आरोप….
1 min read
DHANBAD NEWS:फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने की छापेमारी ,परिजनों ने लगाया पुलिस पर अभद्र व्यवहार का आरोप….
NEWSTODAYJ_बाघमारा धनबाद जेल से फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर देर रात जिला पुलिस, स्थानीय थाना ने की छापेमारी, अभियुक्त परिजन ग्रामीण ने पुलिस में लगाया महिलाओ के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप।
मौके से दो लोगो को पूछताछ को लिया गया हिरासत में,विरोध में थाना का घेराव
धनबाद जेल से फरार हुए देवा भुइया की गिरफ्तारी को लेकर बुधवार देर रात में जिला पुलिस ,स्थानीय बाघमारा के लोयाबाद पुलिस ने सेन्द्रा छः नम्बर पर छापेमारी किया।
इस छापेमारी में फरार अभियुक्त नही मिला।इस दौरान पुलिस फरार अभियुक्त के परिजन,ग्रामीण से भी पूछताछ किया।
लेकिन किसी के द्वारा कोई जानकारी नही दिया गया।मौके से पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर थाना आई।
यह भी पढ़े…….Dhanbad news:मासस एवं भाकपा माले के द्वारा बढ़ती महंगाई को लेकर एक दिवसीय धरना
जिसके विरोध में आज ग्रामीण ने लोयाबाद थाना का घेराव कर दिए है।वही फरार अभियुक्त के परिजन ग्रामीण पुलिस पर आरोप लगाया कि छापेमारी के दौरान पुलिस महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया है।
और पुलिस महिला पुलिस भी नहीं लेकर आई थी ।मौके से दो लोगो को साथ लेकर चली आई थी।अब जब उनके बारे में पूछा जा रहा तो पुलिस कुछ नही बता रही है।उनलोगों की मांग है कि हिरासत में लिए दोनों लोगो को पुलिस रिहा करे।