Dhanbad news:प्रेम का प्रतीक भाई दूज पूरे जिले में उत्साह के साथ मनाया गया
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद:-भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक भाई दूज शनिवार को पूरे जिले में उत्साह के साथ मनाया गया। बहनों ने अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर उनकी लंबी आयु की कामना की। भाई दूज को गोधन भी कहा जाता है। बहन अपने भाई की लंबी उम्र के लिए गोधन कूटती हैं और उन्हें बजड़ी खिलाती हैं। बहनें सुबह से ही पर्व की तैयारी में जुट गई थीं।
यह भी पढ़े….Dhanbad news:रिलिजियस एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की तत्वाधान में काली पूजा की भव्य आयोजन किया गया
उन्होंने उपवास रखकर गोबर से गोधन तैयार किया और सामूहिक रूप से उसे कूटा। गोधन गीत से मुहल्ले गुलजार रहे।
गोधन कूटने के बाद बहनों ने भाई को तिलक लगाकर बजड़ी खिलाई और उनके सुखमय जीवन की कामना की। बहनों ने यम देवता से अपने भाई की रक्षा करने की प्रार्थना की। भाई दूज की तरह ही बंगाली समुदाय में यह त्योहार भाई फोटा के नाम से मनाया गया। भाई फोटा पर भी तिलक लगाने की परंपरा है। पूरे धनबाद में भाई फोटा भी उत्साह के साथ मनाया गया।