Dhanbad news:प्राइमरी प्राइवेट शिक्षकों के द्वारा स्कूल खोलने की मांग को लेकर एक दीवसीय धरना प्रदर्शन
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद: प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन झारखंड धनबाद के बैनर तले प्राइमरी प्राइवेट शिक्षकों के द्वारा स्कूल खोलने की मांग को लेकर धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर एक दीवसीय धरना प्रदर्शन किया गया साथ ही कोरोन संक्रमण से मृत हुए लोगो को श्रद्धांजलि भी दी गई इस दौरान जिला झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के धनबाद जिला सचिव अनिल कुमार ने बताया कि कोरोना में हम लोगों की हालत सबसे खराब हुई है साथ ही प्राइमरी स्कूल के बच्चों का भी पढ़ाई बर्बाद हुआ है उन्होंने कहा की सरकार को इसे लेकर मांग पत्र सौंपी गई है.
जिसमें मांग किया गया है कि आंगनबाड़ी के तर्ज पर कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा पांचवी तक के बच्चों को अभिभावकों के इच्छा अनुसार विद्यालय में आने की अनुमति प्रदान की जाए.
पिछले 2 वर्षों से कोरोना के कारण जो विद्यालय बंद रहे उन विद्यालयों के संचालकों एवं वहां कार्यरत शिक्षकों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए. कोरोना काल में विद्यालय को लगने वाले शुल्क एवं कर माफ किया जाए. कोरोना काल में आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्महत्या करने वाले शिक्षकों एवं विद्यालयों आर्थिक मदद दी जाय