Dhanbad news:प्रशासन सख्त स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर, 27 मई तक रहेगी सख्ती….श्री निवास सिंह
1 min read
Dhanbad news:प्रशासन सख्त स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर, 27 मई तक रहेगी सख्ती….श्री निवास सिंह
NEWSTODAYJ_DHANBAD NEWS_बरवाडीह:कोरोना की दूसरी लहर की चेन तोड़ने के लिए सूबे सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि बढ़ा दी है. अब 27 मई तक राज्य में पाबंदिया जारी रहेंगी. जिसे लेकर बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह के नेतृत्व में पूरी तरह अलर्ट दिख रहे है साथ ही सोमवार को बाइक चालको को भी पकड़ा गया साथ ही पूरे बरवाडीह प्रसाशन महकमा लोगो को जागरूक करने में लगी है वही थाना प्रभारी ने कहा कुछ जरूरी नियम बनाये गए है सख्ती से करे पालन नही तो महामारी एक्ट के तहत की जाएगी कानूनी कार्रवाई जिसमे शादी में अधिकतम 11 लोग ही हो सकेंगे शामिल।बाहर से आने वालों के लिए 7 दिनों क्वारेंटाइन अनिवार्य,निजी वाहनों को ई-पास के आधार पर मिलेगा प्रवेश।
झारखंड में कोरोना संक्रमण पर ब्रेक लगाने के लिए अब स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह 27 मई की सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा. साथ ही उन्होंने कहा जरूरी सेवाओं पर पहले की तरह छूट रहेगी, इसके साथ ही राज्य सरकार ने जो नई गाइडलाइन जारी किए है उसे सख्ती बरते जाने के निर्देश भी दिए हैं.वही सोमवार को कई दुपहिया वाहनों को भी जब्त किया गया।
थाना प्रभारी ने की अपील
नई गाइडलाइन के अनुसार रखें ये ध्यान 1. राज्य के बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों को 7 दिनों का होम अथवा इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन में रहना अनिवार्य होगा. यह उन व्यक्तियों पर लागू नहीं होगा जो 72 घंटे के अंदर राज्य से बाहर चले जाएंगे. 2. इंटर स्टेट और इंट्रा स्टेट बसों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा. निजी वाहनों का मूवमेंट अनुमत कार्यों हेतु ई-पास के आधार पर होगा. 3. शादी मात्र अपने घरों में अथवा कोर्ट में संपन्न की जा सकेंगी. इसमें अधिकतम 11 व्यक्ति शामिल हो सकेंगे तथा इस अवसर पर किसी प्रकार के आयोजन पर प्रतिबंधित रहेगा. 4. हाट-बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग गाइडलाइन का कड़ाई से अनुपालन करना अनिवार्य होगा।