Dhanbad news:प्रतिबंधित मांगुर मछली से भरे कंटेनर को गांव वालों ने पकड़कर पुलिस के किया हवाले
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद: मैथन के राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रतिबंधित मांगुर मछली से भरे कंटेनर को गांव वालों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा. बता दें कि मांगुर मछली लाद यह कंटेनर बंगाल से झारखंड में प्रवेश कर रहा था. दरअसल, वाहन जोड़ा मंदिर के पास बैल को रौंदकर भाग रहा था. जिसे गांव वालों ने वाहन को खदेड़ कर पकड़ा और पुलिस को दिया. बैल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, इसलिए ग्रामीण गुस्से में थे. पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट हई है.
यह भी पढ़े…Dhanbad news:नगर निगम की ट्रिपर गाड़ी की रफ ड्राईविंग का शिकार हुई युवती,अस्पताल में तोड़ा दम
दर्जनों वाहन भरकर मांगुर मछली की तस्करी
बता दें कि स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से रोजाना मांगुर मछली लदे दर्जनों वाहन बंगाल से प्रतिदिन झारखंड-बिहार में प्रवेश करते हैं. इसे विभिन्न क्षेत्रों में ऊंचे दाम पर खपाया जाता है. वहीं बैल की मौत का हर्जाना लेने के लिए पीड़ित मैथन ओपी में मौजूद है. निरसा अंचल एसडीपीओ पीतांबर सिंह खेरवाल ने बताया कि उन्हें वाहन पकड़े जाने की सूचना मिली है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी.